15 August 1947 को देश आजाद हुआ था, लेकिन शायद अभी भी देश की काफी बड़ी आबादी आर्थिक रूप से आजाद नहीं हो पाई है. ऐसे में जरूरी है कि इस 15 अगस्त को ऐसा संकल्प लिया जाए, जिससे जल्द ही आप आर्थिक रूप से आजाद हो सकें.पैसा कम होना दिक्कत नहीं है, बल्कि उसका सही निवेश न होना दिक्कत है. ऐसे में जरूरी है कि आज छुट्टी का लाभ लेते हुए अपने लिए कुछ जरूरी कदम उठाएं जाएं.जानें कहां और कैसे निवेश करें.
#independenceday #britishrule #independentindia #mutualfunds
~PR.147~ED.148~HT.99~